आगरा। सोमवार सुबह आठ नये मामलों की पुष्टि हो गयी है, जबकि बीते रविवार शाम को दो मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 381 पर पहुंच गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़नेे से प्रशासन के माथे पर चिंता के बल पड़ गए हैं। दो दिन पहले हुई एक व्यक्ति की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरने कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है। रविवार को राहत मिलने के बाद आज सुबह आये ताज़ा आठ नये मामलों के बाद अब यह आंकड़ा 400 के करीब पहुंचता दिख रहा है।
बताते चलें कि 22 अप्रैल को मोती कटरा निवासी एक कारोबारी की एसएन में मौत हो गई थी, उनके सैंपल लिए, इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह आगरा में कोरोना से 10 मौत हो चुकी हैं।
वहीं बीते रविवार को कोरोना के 13 मरीज डिस्चार्ज किए गए, इसमें से 10 सीएचसी बरौली अहीर से डिस्चार्ज किए गए जबकि तीन सीएचसी खंदौली से डिस्चार्ज किए गए हैं। इस तरह अब तक 59 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।