Home » आगरा कॉलेज ने प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षा कार्यक्रम किया जारी

आगरा कॉलेज ने प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षा कार्यक्रम किया जारी

by admin
Agra College released practical and oral examination program

स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी। 5 व 7 जून को इन विषयों की होगी परीक्षा। प्रवेश पत्र के साथ समय से उपस्थित होना अनिवार्य है।

आगरा। आगरा कॉलेज ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। शारीरिक शिक्षा विभाग, बीएससी और बीए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा 5 जून को जबकि स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 7 जून को आयोजित की जा रही है।

इसकी जानकारी देते हुए आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ल ने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाऐं आयोजित की जा रही हैं। शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिनांक 5 जून 2022 को, बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष की प्रातः 6.30 बजे से तथा बीए द्वितीय व तृतीय वर्ष की सांय 4.00 बजे से आगरा कॉलेज क्रीड़ांगन पर आयोजित की जा रही हैं।

अंग्रेजी विभाग की एमए फाइनल रेगुलर के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षाएं दिनांक 7 जून 2022 को प्रातः 11.00 बजे से अंग्रेजी विभाग में आयोजित की जा रही है।

कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि समस्त विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र के साथ समय से उपस्थित होना अनिवार्य है। जो छात्र-छात्राएं समय से उपस्थित नहीं होंगे उन्हें अनुपस्थित घोषित कर दिया जाएगा।

Related Articles