आगरा। मंगलवार को कोरोना संक्रमित के 7 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 823 हो गया है। आज कोरोना के लगभग 51 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 640 हो गयी है। वर्तमान में अब केवल 155 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनका ईलाज़ चल रहा है। ये सभी आगरा एसएन और हिंदुस्तान कॉलेज में भर्ती हैं। कोरोना के मामले कम होने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है, हर रोज लगभग 40-45 मरीज डिस्चार्ज किए जा रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमित मृतकों का आंकड़ा 28 है।
आज आये कोरोना संक्रमित के मामलों में तीन जिला जेल के बंदी हैं, जिला जेल में 90 साल के बंदी की एसएन मेडिकल कॉलेज में 13 मई को इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इस कारण जिला जेल में पहले से ही सभी कैदी और जेल स्टॉफ क्वारन्टीन में हैं, कुछ कैदियों के सैंपल भी लिए गए हैं और स्क्रीनिंग जांच की गई है। वहीं हरीपर्वत क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में तीन लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया है, ये तीनों कोरोना पॉजिटिव आवास विकास कॉलोनी के निवासी हैं।