आगरा। रविवार को कोरोना संक्रमित के 7 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 899 हो गयी है। आज कोरोना के लगभग 5 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं आज कोरोना के 1 मरीज की मौत के बाद संक्रमित मृतकों की संख्या 42 हो गयी है। एक्टिव कोरोना मरीज की संख्या 67 है जिनका इलाज चल रहा है।
31 मई को आये कोरोना संक्रमित के मामलों में जगदीशपुरा निवासी 40 साल की युवती की मां कोरोना पॉजिटिव थी, उनकी बेटी की तबीयत बिगडने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, 18 साल के रामबाग क्षेत्र निवासी युवक की मां कोरोना पॉजिटव होने के बाद भर्ती हैं। अब इनके बेटे की तबीयत बिगडने पर एसएन में भर्ती कराया गया, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। 35 साल के बरौली अहीर क्षेत्र निवासी युवक को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया, इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जगदीशपुरा निवासी 45 साल के मरीज को बुखार आने पर एसएन में भर्ती किया गया, जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है। एत्माउददौला निवासी 68 साल के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है। एक निजी अस्पताल में भर्ती 70 साल के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आगरा में कोरोना के अब 67 सक्रिय केस हैं, कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है, यह मरीज निजी अस्पताल में भर्ती था।