Home » आगरा-अजमेर ट्रैन रुट 20 मार्च तक रहेगा प्रभावित, इंटरसिटी भी हुई निरस्त

आगरा-अजमेर ट्रैन रुट 20 मार्च तक रहेगा प्रभावित, इंटरसिटी भी हुई निरस्त

by admin
Agra-Ajmer train route to remain affected till March 20, Intercity canceled

आगरा से अजमेर जाने वाले या आने वाले रेल यात्रियों को कुछ दिन मुश्किल भरे होंगे। रेलवे विभाग की ओर से आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी को 15 से 20 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है तो वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं जिसके कारण रेल यात्रियों को इन दिनों थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसकी जानकारी पीआरओ आगरा रेल मंडल एसके श्रीवास्तव ने दी।

आगरा मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि अजमेर मंडल के मदार-मारवाड़ खंड पर दूसरी रेल लाइन के लिए नान इंटरलाकिंग के काम के साथ पेच डबलिंग वर्क का काम के चलते 15 से 20 मार्च तक ब्लाक लिया गया है। इस कारण अजमेर की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है तो कुछ का मार्ग बदला गया है। इसमें आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी के संचालन पर भी असर पडे़गा। इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पडे़गा।

रूट डायवर्ट:-

आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 02248 अहमदाबाद- ग्वालियर एक्सप्रेस को 19 मार्च को परिवर्तित मार्ग से होकर गुजारा जाएगा। ये ट्रेन वाया मारवाड-जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होते हुए अहमदाबाद जाएगी।

जयपुर तक चलेगी:-

ट्रेन संख्या 04195 आगरा फोर्ट-अजमेर व ट्रेन संख्या 04196 अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 और 20 मार्च को अजमेर की बजाए जयपुर तक चलेगी।

निरस्त हुई ट्रेन:-

अजमेर मंडल में नान इंटरलाकिंग काम के चलते ट्रेन संख्या 02923 अजमेर-आगरा फोर्ट व ट्रेन संख्या 02924 आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 से 20 मार्च तक निरस्त रहेगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles