Home » न्यू ईयर पार्टी को लेकर आगरा प्रशासन की सख्त चेतावनी, रात 11 बजे तक सभी कार्यक्रम हो जाएं समाप्त

न्यू ईयर पार्टी को लेकर आगरा प्रशासन की सख्त चेतावनी, रात 11 बजे तक सभी कार्यक्रम हो जाएं समाप्त

by admin
Agra administration's strict warning regarding New Year party, all programs should end by 11 pm

Agra. नव वर्ष को लेकर आगरा प्रशासन ने कमर कस ली है। आगरा प्रशासन के द्वारा नए साल के जश्न के लिए होटल स्वामियों को सख्त हिदायत दे दी गई है कि जो भी कार्यक्रम होगा वो 11 बजे से पहले समाप्त कर दिया जाएगा।

Agra administration's strict warning regarding New Year party, all programs should end by 11 pm

एक तरफ ताजनगरी के वाशिंदे नए साल के आगाज के लिए खास तैयारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आगरा प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लोगों के साथ ही होटल स्वामियों को भी सख्त हिदायत दे दी है कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए और रात 11 बजे से पहले कार्यक्रम को समाप्त कर दिया जाए।

हालांकि शहर के ज्यादातर होटलों में सिर्फ इन हाउस गेस्ट के मेहमानों के लिए कार्यक्रम किये जा रहे है। हालांकि शहर में ताजमहल के साथ अन्य इमारतों के दीदार के लिए पर्यटक आते हैं। ऐसे में होटलों की संख्या भी ज्यादा है। इस बार के नव वर्ष के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए होटल स्वामियों के द्वारा पूरी तैयारी की गई थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों और नाईट कर्फ्यू होने के बाद होटल स्वामियों के चेहरे पर निराशा साफ दिखाई दे रही है।

Agra administration's strict warning regarding New Year party, all programs should end by 11 pm

हालांकि शहर के ज्यादातर होटलों में सिर्फ इन हाउस गेस्ट के मेहमानों के लिए कार्यक्रम किये जा रहे है। हालांकि शहर में ताजमहल के साथ अन्य इमारतों के दीदार के लिए पर्यटक आते हैं। ऐसे में होटलों की संख्या भी ज्यादा है। इस बार के नव वर्ष के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए होटल स्वामियों के द्वारा पूरी तैयारी की गई थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों और नाईट कर्फ्यू होने के बाद होटल स्वामियों के चेहरे पर निराशा साफ दिखाई दे रही है।

Related Articles