Agra. नव वर्ष को लेकर आगरा प्रशासन ने कमर कस ली है। आगरा प्रशासन के द्वारा नए साल के जश्न के लिए होटल स्वामियों को सख्त हिदायत दे दी गई है कि जो भी कार्यक्रम होगा वो 11 बजे से पहले समाप्त कर दिया जाएगा।

एक तरफ ताजनगरी के वाशिंदे नए साल के आगाज के लिए खास तैयारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आगरा प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लोगों के साथ ही होटल स्वामियों को भी सख्त हिदायत दे दी है कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए और रात 11 बजे से पहले कार्यक्रम को समाप्त कर दिया जाए।
हालांकि शहर के ज्यादातर होटलों में सिर्फ इन हाउस गेस्ट के मेहमानों के लिए कार्यक्रम किये जा रहे है। हालांकि शहर में ताजमहल के साथ अन्य इमारतों के दीदार के लिए पर्यटक आते हैं। ऐसे में होटलों की संख्या भी ज्यादा है। इस बार के नव वर्ष के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए होटल स्वामियों के द्वारा पूरी तैयारी की गई थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों और नाईट कर्फ्यू होने के बाद होटल स्वामियों के चेहरे पर निराशा साफ दिखाई दे रही है।

हालांकि शहर के ज्यादातर होटलों में सिर्फ इन हाउस गेस्ट के मेहमानों के लिए कार्यक्रम किये जा रहे है। हालांकि शहर में ताजमहल के साथ अन्य इमारतों के दीदार के लिए पर्यटक आते हैं। ऐसे में होटलों की संख्या भी ज्यादा है। इस बार के नव वर्ष के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए होटल स्वामियों के द्वारा पूरी तैयारी की गई थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों और नाईट कर्फ्यू होने के बाद होटल स्वामियों के चेहरे पर निराशा साफ दिखाई दे रही है।