Home » आगरा प्रशासन ने इस इंश्योरेंस कंपनी का दफ़्तर किया सील, अब रामरघु बिल्डवेल-निखिल होम्स की बारी

आगरा प्रशासन ने इस इंश्योरेंस कंपनी का दफ़्तर किया सील, अब रामरघु बिल्डवेल-निखिल होम्स की बारी

by admin
Agra administration sealed the office of this insurance company, now it's the turn of Ramraghu Buildwell-Nikhil Homes

Agra. मंगलवार को आगरा प्रशासन ने बड़ी कार्यवाई करते हुए भगवान टॉकीज स्थित दयाल आर्केड में संचालित यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी का दफ्तर को सील कर दिया। बीमा कंपनी के खिलाफ अदालत ने रिकवरी (आरसी) जारी की थी। एसडीएम ने कुर्की आदेश दिए थे। जिसके बाद 80.48 लाख रुपये का बकाया भुगतान नहीं करने पर बीमा कंपनी पर जिला प्रशासन ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

मोटर दुर्घटना प्रतिकर के मामलों में भुगतान न करने पर हुई कार्यवाही

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन ने बताया कि मोटर दुर्घटना प्रतिकर के तीन मामलों में बीमा कंपनी ने पक्षकारों को भुगतान नहीं किया था जिसमें दो आगरा व एक हाथरस का मामला था। न्यायालय के आदेश पर बकाया का भुगतान नहीं करने पर कार्रवाई की गई है। प्रशासनिक टीम मंगलवार को पुलिस फोर्स के साथ दोपहर दो बजे बीमा कंपनी के दफ्तर पहुंची। कंपनी का दफ्तर किराये पर चल रहा है। मुंबई में मुख्य ब्रांच है। दफ्तर के अंदर रखे फर्नीचर व अन्य सामान की सूची बनाई गई। जिसके बाद दफ्तर के मुख्य गेट को ताला लगाकर सील किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के मुताबिक तीन दिन में कंपनी ने बकाया नहीं चुकाया, तो बीमा कंपनी की संपत्ति को नीलाम कर राजस्व वसूला जाएगा।

रेरा के बकायेदारों की बारी

तीन दिसंबर को तहसील प्रशासन ने 7 बिल्डर, एक शीतग्रह व एक बीमा कंपनी सहित 11 संपत्तियों के खिलाफ 6.18 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कुर्की आदेश जारी किए थे। रामरघु बिल्डवेल की एक और निखिल होम्स एसोसिएट की तीन संपत्तियां जब्त होंगी। दोनों बिल्डर्स पर भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) का 4.47 करोड़ रुपये बकाया है। एसडीएम लक्ष्मी एन ने बताया कि रेरा के बकायेदारों की संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं। संपत्तियों को सील किया जाएगा।

पैसा जमा कराने पहुंचे स्टांप बकायेदार

प्रशासन की कार्रवाई से बकायेदारों में अफरातफरी मच गई है। स्टांप के पांच बकायेदार की संपत्तियां कुर्क हो चुकी है। मंगलवार को दो बकायेदारों ने आंशिक धनराशि जमा कराई है। एसडीएम का कहना है कि बकाया चुकाने पर संपत्तियां सील नहीं की जाएगी।

Related Articles