आगरा। पशु चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला अंतर्जनपदीय गैंग के चार सदस्यों को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता बीती रात को फतेहाबाद थाना पुलिस को मिली है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अंतर्जनपदीय गैंग के चार सदस्य ताजनगरी आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी और अन्य जनपदों में पशु चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि अंतर्जनपदीय गैंग के चार सदस्यों ने मध्य प्रदेश के एक सिपाही से मोबाइल की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल लिया है जिन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस हिरासत में आए अपराधी मैनपुरी के रहने वाले अलीसिक, अलीशेर, मुनीम और जनपद फिरोजाबाद का भाटिया और बबलू है। पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।
माना जा रहा है कि इनके गिरफ्त में आने से आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद सहित आसपास के जिलों में पशु चोरी की वारदातों पर अंकुश लग सकेगा।