आगरा। लोकसभा चुनाव 2019 में हर मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करे इसके लिए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल ने किया। रैली का शुभारंभ नूरी गेट पर तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद गर्ग एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश बंसल कातिब ने रथ को हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली नूरी गेट से प्रारंभ होकर शाहिद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सिंधी बाजार होते हुए अग्रसेन चौक फब्बारे पर स्थित महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समाप्त की गई। इस रैली के माध्यम से समस्त आगरा की जनता एवं व्यापारियों को संदेश दिया गया कि सशक्त राष्ट्र निर्माण एवं मजबूत सरकार बनाने के लिए राष्ट्रीय पर्व मतदान दिवस 18 अप्रैल को अपने पूरे परिवार सहित मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस दौरान इस रैली के दौरान सभी को संकल्प भी दिलाया गया कि पहले मतदान बाद में जलपान।
युवा राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मनीष अग्रवाल ने रैली का संचालन करते हुए मतदान जागरूकता सम्मान की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रथम 50 मतदाताओं (आगरावासियों) को वैश्य एकता परिषद आगरा के महापौर नवीन जैन द्वारा सम्मानित कराया जाएगा। मतदाताओ को प्रातः 10 बजे तक मतदान करने के पश्चात अपनी सेल्फी 9219692174 9997990499 पर सेंड करनी होगी जिसकी मतदान वाली सेल्फी जल्दी आएगी उनमें से 50 मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इतना ही नही परिषद उन व्यक्तियों को भी सम्मानित करेगी जो अशक्तजनों तथा दिव्यांगजनो को मतदान केंद्र पर ले जाकर उनसे मतदान कराएगा वह भी उनके साथ अपनी सेल्फी भेज कर सकते है।
राष्ट्रीय महासचिव विनय अग्रवाल का कहना था कि मतदान हमारा अधिकार है और यह हमारा कर्तव्य है कि हम सभी अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने मत का प्रयोग अवश्य करें एवं अन्य लोगों से भी कराएं जिससे भारत को एक मजबूत सरकार मिले जो हमारे राष्ट्र हितों की रक्षा कर सकें।
राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल का कहना था कि हम अपनी वोट की ताकत से ही अपने ईमानदार, संघर्षशील प्रत्याशी को जिता कर अपनी आवाज सदन में उठा सकते हैं इसलिए अत्यधिक संख्या में मतदान करें।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक मनोज सिंघल व राजीव सिंघल सह संयोजक पवन गर्ग संतोष अग्रवाल पुष्पेंद्र अग्रवाल अनिल शिवहरे सुनील अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। रैली में विशेष रूप से युवा प्रदेश महासचिव गौरव बंसल, खेमचंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मुकेश नेचुरल, राजकुमार गर्ग, किन्ना भाई, अनिल गर्ग आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।