आगरा। अनुशासित व संस्कारो की पार्टी कही जाने वाली भाजपा में किस तरह से संस्कारो के साथ साथ पार्टी के अनुशासन की धज्जियां उड़ाई जा रही है यह एक वायरल वीडियो ने सभी के सामने लाकर रख दिया है। भाजपा के अनुसांगिक संगठन भाजयुमो में इस समय ग्रह युद्ध छिड़ा हुआ है। भाजयुमो अध्यक्ष गौरव राजावत ने अपने महामंत्री शैलू पंडित के साथ सोमवार को मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया और तेजी से वायरल हो रहा है। मामला यही नही थमा। इन छुटभैया नेताओं ने अपनी दबंगई दिखाने के लिए एक बार फिर पीड़ित को धमकी दी है जिसका ऑडियो मंगलवार सुबह तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में भाजयुमो के अध्यक्ष गौरव राजावत पीड़ित को गाली देते हुए कुत्ता बनाकर मारने की धमकी दे रहा है।
दो दिन से लगातार भाजयुमो में दो पदाधिकारियों के बीच चल रहे गृह युद्ध ने महाभारत बना दिया है। इस मामले में संगठन के बड़े पदाधिकारियों का अभी तक कोई हस्तक्षेप नही हुआ है जिससे भाजपा संगठन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जाता है कि भाजयुमो के अध्यक्ष गौरव राजावत महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे के करीबीयों में से एक है जिसके कारण उन पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। गौरव राजावत का यह कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी कई ऐसे मामलों में संलिप्त रहकर गाली गलौच, दबंगई और मारपीट कर सुर्खियां बटोर चुके है।
पार्टी के ही कुछ लोगों का मानना है कि संगठन की ओर से ऐसे छुटभैया नेताओं पर कोई कार्यवाही न होने से वो सीमा लांघ रहे हैं जिससे भाजपा पार्टी की छवि खराब हो रही है। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन सत्ता के नशे और अपने आकाओं के आशीर्वाद के कारण यह छुटभैया नेता खूब राजनीति में अपनी दबंगई दिखाकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।