Home » झगड़े के बाद पति कूद गया गहरे तालाब में, तैरना न आने के बावजूद बचाने को कूदी पत्नी, दोनों की मौत

झगड़े के बाद पति कूद गया गहरे तालाब में, तैरना न आने के बावजूद बचाने को कूदी पत्नी, दोनों की मौत

by admin
After the quarrel, the husband jumped into the deep pond, despite not knowing how to swim, the wife jumped to save, both died

Agra. ताजगंज के गांव श्यामो में शुक्रवार की शाम तक गृहक्लेश में पति-पत्नी की जान चली गई। झगड़े के बाद पति ने गुस्से में घर के पास स्थित तालाब में छलांग लगा दी। पत्नी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई। दोनों को तैरना नहीं आता था जिससे दोनों डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही बेटे बहू को बचाने के लिए पिता ने भी गहरे तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में कूदने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। समय रहते ग्रामीणों ने पिता को तो बचा लिया लेकिन पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई।

घटना शाम करीब 6:00 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि 28 वर्षीय छोटू दिवाकर का अपनी पत्नी नीतू से विवाद हुआ था, छोटू मजदूरी करता था। विवाद के बाद वह खुदकुशी करने के इरादे से गुस्से में घर से निकला। पत्नी उसके पीछे रोकने आई लेकिन छोटू ने गांव के तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में पानी गहरा था। छोटू को तैरना नहीं आता था। छोटू को डूबता देख उसकी पत्नी नीतू ने भी उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। वह भी डूबने लगी। जानकारी होने पर छोटू के पिता फतेह सिंह मौके पर पहुंच गए। बहू बेटों को डूबता देख दोनों को बचाने के लिए खुद भी तालाब में कूद गए। ग्रामीणों ने समय रहते फतेह सिंह को तो बाहर निकाल दिया लेकिन नीतू और छोटू करीब 45 मिनट बाद बाहर निकाला जा सका जिससे उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि छोटू की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी 7 माह की बच्ची है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि घटना में अनाथ हुई बच्ची की मदद के लिए परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नीतू और छोटू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर ताजगंज ने बताया कि पति पत्नी में झगड़ा क्यों हुआ यह घर वाले ही भी नहीं बता पा रहे हैं। सभी बुरी तरह से सहमे हुए हैं।

Related Articles