Home » आगरा में जेपी नड्डा की बैठक के बाद जनप्रतिनिधियों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें, जाने क्यों

आगरा में जेपी नड्डा की बैठक के बाद जनप्रतिनिधियों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें, जाने क्यों

by admin
After the meeting of JP Nadda in Agra, lines of concern drawn on the foreheads of public representatives, know why

Agra. रविवार को आगरा में हुई ब्रज क्षेत्र संगठन की बैठक ने कुछ विधायकों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। सूत्रों की माने तो पार्टी अध्यक्ष ने खराब परफॉर्मेंस वाले विधायकों को हिदायत दी है कि अपने प्रदर्शन में सुधार लाये वरना इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इसके स्पष्ट संकेत भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिए हैं।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में ब्रज क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक हुई। बैठक के प्रथम सत्र में जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और संगठन के दूसरे वरिष्ठ पदाधिकारियों ने करीब चार घंटे तक संगठनात्मक चिंतन किया और आगामी चुनाव को जीतने की रणनीति तैयार की। वहीं दूसरे सत्र में विधायक, एमएलसी के साथ बैठक कर उनके रिपोर्ट कार्ड को तलब किये गए। संगठन के पदाधिकारियों से विधायकों के परफॉर्मेंस व उनकी उनके क्षेत्र में स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जेपी नड्डा ने संकेत भी दिया कि नॉन परफॉर्मिंग मंत्री व विधायकों का टिकट कट सकता है।

ऐसा नहीं है कि यह चर्चा बैठक के बाद उठी हो, पहले से ही संगठन में नॉन परफॉर्मेंस विधायक व मंत्रियों की टिकट कटने की जोर शोर से चर्चाएं चल रही है और आपसी खींचतान के चलते पार्टी नेता ही अपने जनप्रतिनिधियों की पोल खोलने में लगे हुए है। फिलहाल यह तय माना जा रहा है कि नॉन परफॉर्मेंस विधायकों की टिकट कटना तय है और इस लिस्ट में कई नाम शामिल है।

Related Articles