Home » अंदर से बंद घर में हुई इस वारदात के बाद परिजनों के उड़े होश

अंदर से बंद घर में हुई इस वारदात के बाद परिजनों के उड़े होश

by pawan sharma

आगरा। पुलिस अपराधियों पर कितना भी शिकंजा कसने का काम करें लेकिन अपराधियों के हौसले ध्वस्त होते हुए नजर नहीं आ रहे। अज्ञात चोर लगातार शहर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने रेलवे से रिटायर्ड चीफ कंट्रोलर के घर को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोर बिना दरवाजा तोड़े ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और नकदी के साथ साथ लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार को सुबह उठने के दौरान इस पूरी घटना की जानकारी हुई। घर में चोरी की वारदात हो जाने पर पीड़ित परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित परिवार ने तुरंत क्षेत्र पुलिस को इसकी सूचना दी। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

वारदात के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान

मामला सदर थाना क्षेत्र के मुस्तफा क्वार्टर का है। बीती रात अज्ञात चोरों ने रेलवे से रिटायर्ड चीफ कंट्रोलर मुरारी लाल के घर को अपना निशाना बनाया और चोरी की वारदात देकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि बीती रात वह घर पर ही मौजूद थे। ऐसा लगता है कि चोर ने पूरी रैकी करने के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया है क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था और दरवाजे को थोड़ा भी नहीं गया है। ऐसा लगता है कि चोर चोरी छुपे पहले से ही आकर घर में बैठ गया था और चोरी की वारदात को अंजाम देकर पीछे के दरवाजे को खोल कर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि ₹50000 की नगदी के साथ साथ करीब 7 तोला सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार से पूरी घटना की जानकारी ली पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले के खुलासे की मांग की है।

Related Articles

Leave a Comment