Home » जुमे की नमाज़ के बाद कानपुर में हुआ बवाल, दो पक्षों में पथराव, पेट्रोल बम भी फेंके

जुमे की नमाज़ के बाद कानपुर में हुआ बवाल, दो पक्षों में पथराव, पेट्रोल बम भी फेंके

by admin
After the Friday prayers, there was a ruckus in Kanpur, stone pelting on both sides, petrol bombs were also thrown

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में बवाल हो गया। जुम्मे के बाद एक पक्ष ने बाजार बंद कराने का ऐलान किया जिसके विरोध में दूसरा पक्ष सामने आ गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पत्थर फेंके। जानकारी हैवी आ रही है कि पथराव के दौरान पेट्रोल पंप फेंके गए और फायरिंग भी हुई है। बवाल में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना कानपुर के बेगमगंज इलाके की है। यह मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है। बताया जाता है कि न्यूज़ चैनल के टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज था। इसके विरोध में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज होने के बाद मुस्लिम पक्ष ने बाजार बंद कराने का प्रयास किया। परेड चौराहा पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। जहां दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और उनमें पथराव शुरू हो गया।

बवाल की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवा में कई राउंड फायर किए। जरूरत पड़ने पर लाठीचार्ज भी किया लेकिन भीड़ में मौजूद लोग पथराव करते रहे। पुलिस के ऊपर भी पथराव किया गया। बवाल में मुकेश बाथम, संजय शुक्ला, उत्तम गौड़, मंजीत यादव, राहुल त्रिवेदी, अमर बाथम लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं पुलिस ने संदेह के आधार पर बवाल करने वाले अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी के आधार पर और बवालियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर डीएम नेहा शर्मा सहित 25 थानों का फोर्स पहुंच चुका है। डीएम ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है।

Related Articles