Home » सब्जी मंडी में लगी भीषण आग में 40 दुकानें हुई जलकर ख़ाक, सब्जी विक्रेताओं के छलके आंसू

सब्जी मंडी में लगी भीषण आग में 40 दुकानें हुई जलकर ख़ाक, सब्जी विक्रेताओं के छलके आंसू

by pawan sharma

आगरा। पिनाहट थाना क्षेत्र के कस्बा भदरौली स्थित सब्जी मंडी में उस समय कोहराम और चीखपुकार मचने लगी जब अज्ञात कारणों से सब्जी मंडी में आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। इस भीषण आग ने सब्जी मंडी की करीब 40 दुकानो को अपनी चपेट में ले लिया। सब्जी मंडी में मौजूद व्यापारी और आम जनमानस अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगा। इस घटना की सूचना लोगों ने तुरंत क्षेत्रीय पुलिस और फायर विभाग को दी। सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी लेकिन दमकल के पहुँचने तक कई दुकान जलकर खाक हो गयी। दमकल कर्मचारियों ने तुरंत अपने कार्य को अंजाम देकर इस आग पर काबू पाया। सब्जी मंडी में लगी आग तो बुझ गयी लेकिन यह आग व्यापारियों की आंखों में आंसू दे गई।

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इस कस्बे में वर्षो से सब्जी मंडी लग रही है। लोगों ने लकड़ियों व बॉस से दुकानें बना रखी है। शुक्रवार सुबह अचानक से ही आग की लपटें उठी और उन लपटों ने देखते विकराल रूप ले लिया। व्यक्ति कुछ समझ पाता कि आग ने पूरी सब्जी मंडी को अपने आगोश में ले लिया और भीषण आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया।

व्यापारियों ने बताया कि आग के कारणों का तो पता नही चला लेकिन कुछ ही देर में उनकी आंखों के सामने सबकुछ जलकर राख हो गया। सारी दुकानें जल गई और सभी माल भी जलकर बेकार हो गया। इस घटना से इस सब्जी मंडी में सब्जी का व्यापार करने वाला हर व्यापारी बर्बाद हो गया है।

Related Articles

Leave a Comment