आगरा। वाटर वर्क्स चौराहे पर उस समय स्थिति विवादास्पद हो गई जब चौराहे से गुजर रही एक कार से ऑटो टकरा गया। कार से ऑटो टकराने को लेकर कार चालक और ऑटो चालक के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते कहासुनी में दोनों चालक बाहर निकल आए और तनातनी हाथापाई में तब्दील हो गई।
ऑटो चालक और कार मालिक के बीच हुए विवाद के दौरान होमगार्ड और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन आक्रोशित कार मालिक और ऑटो चालक पुलिस की मौजूदगी में ही लात-घूसे चलने लगे। दोनों के बीच हुई हाथापाई का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दोनों चालक आपस में भिड़ रहे हैं। कुछ देर बाद में वहां मौजूद लोगों के हस्तक्षेप करने के बाद विवाद शांत हुआ। लोगों ने कार मालिक और ऑटो चालक को अलग-अलग किया। मामले को शांत कराने के बाद कार मालिक का कहना था कि ऑटो चालक मन चाहे जब गाड़ी मोड़ देते हैं। इसी के कारण इस तरह के हादसे होते हैं और विवाद उत्पन्न होता है।
फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में हुए विवाद के बाद पुलिस ने मामला को शांत करा दिया लेकिन किसी के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं की। जबकि कार मालिक ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा।