Home » मोदी-योगी सरकार द्वारा कीमत कम करने के बाद आगरा सहित यूपी में पेट्रोल-डीजल के ये होंगे दाम

मोदी-योगी सरकार द्वारा कीमत कम करने के बाद आगरा सहित यूपी में पेट्रोल-डीजल के ये होंगे दाम

by admin
After reducing the price by Modi-Yogi government, these will be the prices of petrol and diesel in UP including Agra

बुधवार को केंद्र सरकार ने फैसला लिया कि पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में पांच रुपए प्रति लीटर और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी पर 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की जाएगी। केंद्र सरकार के फैसले के बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राज्यों में पेट्रोल पर लगने वाले वैट (VAT) में भी कटौती का ऐलान किया है।

पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती के केंद्र सरकार के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सूबे की जनता को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में 12 रुपए प्रति लीटर की कटौती का फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बुधवार देर रात उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से ये जानकारी साझा की है।

12 रुपये प्रति लीटर कटौती

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल, दोनों पर प्रति लीटर 12 रुपए की कटौती का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने ये फैसला केंद्र सरकार के उस फैसले के बाद लिया है, जिसमें केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में प्रति लीटर पांच और 10 रुपए कम करने का फैसला लिया था।

पेट्रोल-डीजल की कीमत

यूपी में बुधवार को पेट्रोल करीब 107 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.91 रुपये प्रति लीटर की दर से ‌मिल रहा था। यूपी में डीजल पर 17.48 प्रतिशत या 10.41 रुपये प्रति लीटर की दर से वैट वसूला जा रहा है। इसके साथ ही पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत या 17.74 रुपये प्रति लीटर की दर से वैट लिया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने और यूपी सरकार द्वारा वैट कम कर देने के बाद पेट्रोल की कीमत लगभग 17 और डीजल की कीमत 22 रुपये तक कम हो जाएगी।

विपक्ष ने साधा निशाना

केंद्र के फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का ऐलान करने वालों की सूची में उत्तराखंड, त्रिपुरा, कर्नाटक, गुजरात, मणिपुर और असम के नाम भी शामिल हैं। एक तरफ जहां सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने के फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी दल इसे नाटक करार दे रहे हैं।

Related Articles