Agra. ‘रामप्रताप चौहान हमारा भाई है, मैं उसे भी मनाने जाऊंगा, कोई विवाद है तो मिलकर सुलझाएंगे’, यह कहना है भाजपा ज्वाइन करने वाले पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल का। भाजपा ज्वाइन करने के बाद पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल मीडिया से रूबरू होते हुए। उन्होंने भाजपा ज्वाइन करने के पीछे अपना तर्क दिया और उनके भाजपा में आने से जिन लोगों को तकलीफ हुई है उनके पास भी जाने की बात कही।
भाजपा ज्वाइन करने पर मचा है घमासान
पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल के भाजपा ज्वाइन करने से भारतीय जनता पार्टी में घमासान मचा हुआ है तो वहीं रामप्रताप चौहान जो वर्तमान में इस सीट से भाजपा विधायक हैं उनके तेवर भी तल्ख नजर आ रहे हैं। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने डॉक्टर धर्मपाल के लिए राजनीति में चुभने वाले कई शब्दों का प्रयोग किया लेकिन मीडिया से रूबरू होने के बाद डॉक्टर धर्मपाल ने दो टूक शब्दों में कहा कि “रामप्रताप चौहान हमारा भाई है मैं उससे भी मिलने जाऊंगा और उसे मनाने का प्रयास करूंगा।”
भाजपा से जुड़ने का कारण बताया
भाजपा में शामिल होने के बाद डॉ धर्मपाल पर दल बदलू के आरोप लग रहे हैं। इसको लेकर पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल ने कहा कि यह सब निर्णय क्षेत्र की जनता और क्षेत्र के विकास के लिए लिए गए हैं। राजनीति में भी कभी-कभी ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं जिसमें अपने को बुराई मिलती है लेकिन उसने जनता का लाभ निहित हो।
हाल ही में जो एत्मादपुर सीट का भाजपा हाईकमान की ओर से सर्वे कराया गया और उसकी रिपोर्ट भी दी गई, उसको लेकर डॉक्टर धर्मपाल का कहना था कि भले ही इस सर्वे को कराने के आरोप मुझ पर लग रहे हो लेकिन मैंने ऐसा कोई सर्वे नहीं कराया है। भाजपा पार्टी मेरे कहने पर ही क्यों कोई सर्वे करेगी, आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।
डॉक्टर धर्मपाल ने भले ही भाजपा को ज्वाइन कर लिया हो और एत्मादपुर सीट पर उनकी प्रबल दावेदारी दिख रही है लेकिन अभी भी भाजपा ने उनके लिए पत्ते नहीं खोले हैं और न ही यह साफ कहा है कि उन्हें किस सीट से चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन सूत्रों की मानें तो एत्मादपुर के अलावा खेरागढ़ या आगरा जिले से बाहर की किसी भी सीट से उन्हें लड़ाने की चर्चाएं जोर शोर से चल रही हैं।