Home » पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित 11 लोगों के खिलाफ नामज़द मुक़दमा दर्ज़

पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित 11 लोगों के खिलाफ नामज़द मुक़दमा दर्ज़

by admin
assault stone pelting pinahat agra

आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट में मंगलवार को पूर्व मंत्री एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख समर्थकों के बीच हुए झगड़े बवाल के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाल मामले को शांत कराया था। इस मामले में पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह के भाई की तहरीर पर पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सहित 145 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था तो वहीं इसके बाद अब पूर्व मंत्री के समर्थक की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित 11 नामजद पर लूट सहित तोड़फोड़ हमला करने का मामला दर्ज कराया है।

आपको बता दें मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह द्वारा अपने समर्थकों के साथ तीन दिवसीय जन जागरण बाइक रैली यात्रा निकाली जा रही थी। कस्बा पिनाहट के नंदगवां मार्ग स्थित गोलस वाटिका के पास बाइक रैली निकालने के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान एवं पूर्व मंत्री के समर्थकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। बवाल के दौरान पूर्व ब्लाक पूर्व पक्ष की 10 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख पक्ष के लोगों ने एक ढाबे पर हमला बोल दिया एक युवक की जमकर पिटाई की और मरणासन्न हालत में छोड़ कर चले गए। बवाल के दौरान दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए।

बुधवार को बवाल एवं तोड़फोड़ को लेकर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के चचेरे भाई भोलाराम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह सहित 145 नामजद 200 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया तो वहीं बुधवार शाम को पूर्व मंत्री समर्थक उटसाना निवासी राजेंद्र शर्मा की तहरीर के आधार पर पिनाहट पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान सहित 11 नामजद रामब्रज, प्रहलाद सिंह, भोलाराम, निहाल सिंह, लालू उर्फ धीरज, अनोज, जसवीर, भूपेंद्र, भावेश, विजयपाल के खिलाफ लूटपाट करने सहित तोड़फोड़, मारपीट हमला करने की धारा 147, 148, 149, 323, 324 ,392, 427, 504, 506 में मामला दर्ज किया है। दोनों तरफ से हुए मुकदमे को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर भी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

After former minister Raja Aridaman Singh, nominated cases were registered against 11 people including former block chief

Related Articles

Comments are closed.