Home » तीन तलाक मामले में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के जेल जाने के बाद उसकी चौथी पत्नी ने जाहिर की खुशी

तीन तलाक मामले में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के जेल जाने के बाद उसकी चौथी पत्नी ने जाहिर की खुशी

by admin
After former minister Chaudhary Bashir went to jail in triple talaq case, his fourth wife expressed happiness

Agra. तीन तलाक के केस में फरार चल रहे पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को आगरा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चौधरी बशीर के जेल जाने के बाद उनकी चौथी पत्नी नगमा खुश दिखाई दे रही है। बशीर के जेल जाने के बाद नगमा ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह कह रही है कि “मैं देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के लिए इतना अच्छा कानून बनाया।’ बशीर की गिरफ्तारी पर उन्होंने मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि सभी की मदद से बशीर आज सलाखों के पीछे है। इसके लिए सभी को धन्यवाद।”

यह है मामला –

चौधरी बशीर का पत्नी नगमा से विवाद चल रहा था। इसलिए वो मायके में रह रही थी लेकिन उसे को पता चला कि उसका पति 23 जुलाई को शाइस्ता नाम की महिला से छठवीं शादी कर रहा है तो वह पति के घर पहुंची और शादी रोकने की कोशिश की। इसके बाद पति चौधरी बशीर ने उसे सबके सामने 3 बार तलाक तलाक कहकर घर से निकाल दिया। इस पर नगमा ने इंसाफ के लिए थाना मंटोला में शिकायत दर्ज कराई। नगमा की शिकायत पर पुलिस थाना मंटोला में बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया। नगमा के अनुसार मुकदमा होने पर बशीर ने उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इसका मुकदमा ताजगंज थाने में दर्ज है।

कपड़ों की तरह बीवियां बदलता है बशीर –

इससे पहले नगमा ने वीडियो जारी कर बशीर पर तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए बशीर के जुल्मों की आपबीती बताई थी। नगमा ने कहा कि बशीर दरिंदा है और अपनी भूख मिटाने के लिए कपड़ों की तरह बीवियां बदलता है। उसे यह सब शादी के बाद पता चला। उसे लगा कि उसने दो निक़ाह किये लेकिन वो उसकी चौथी बीबी थी।

इंसाफ पाने की हुई शुरुआत –

चौधरी बशीर की पत्नी नगमा का कहना है कि बशीर ने न जाने कितनी लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है। मुझे भी तीन तलाक देकर घर से भगा दिया था। आज इंसाफ की लड़ाई में उन्हें अपने लिए इंसाफ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। बशीर के जेल जाने से इंसाफ पाने की शुरुआत हुई है। न्यायलय जब उसे सजा सुनाएगा उस दिन पूरा इंसाफ मिलेगा।

Related Articles