Home » पिता की डांट के बाद किशोरी ने 100 फीट गहरे कुएं में लगाई छलांग, एसडीआरएफ ने शव निकाला

पिता की डांट के बाद किशोरी ने 100 फीट गहरे कुएं में लगाई छलांग, एसडीआरएफ ने शव निकाला

by admin
After father's scolding, teenager jumped into a 100 feet deep well

आगरा। आगरा में पिता की डांट से गुस्साई किशोरी ने 100 फीट गहरे कुएं में लगाई छलांग। एसडीआरएफ ने शव निकाला।

थाना चित्राहाट के गांव पारना का मामला
आगरा जनपद के थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पारना में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर बंद कुएं में छलांग लगा दी, जिससे किशोरी की मौत हो गई।परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

सोमवार शाम की घटना
16 साल की तुलसी पुत्री इंद्रजीत निवासी गांव पारना थाना चित्राहाट को सोमवार की शाम को किसी बात को लेकर पिता ने डांट दिया था। बताया गया है कि पिता की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने गांव के ही पास खेतों में कई वर्षो से बंद पड़े 100 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। किशोरी के कुएं में गिरने से परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।

कुएं की चौड़ाई कम होने पर आई दिक्कत
पुलिस ने फायर बिग्रेड कर्मियों को मौके पर बुलाया। सोमवार देर शाम तक किशोरी को कुए से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया गया। मगर कुएं की चौड़ाई कम होने एवं अंदर जहरीली गैस होने के कारण सफलता हाथ नहीं लगी। तब थाना इंचार्ज प्रभारी राजीव कुमार ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना देकर बुलाया। किशोरी को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

फिर एसडीआरएफ को बुलाया
रात भर किशोरी को कुंए से बाहर निकालने के लिए प्रयास किए गए। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर गहरे कुएं से किशोरी को मृत अवस्था में बाहर निकाला। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

जांच की जा रही
इसी संदर्भ में थाना इंचार्ज चित्राहाट राजीव कुमार के मुताबिक संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी किशोरी के शव को एसडीआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment