Home » बेटे के बाद डॉक्टर पिता भी कोरोना पॉजिटिव, आगरा में हुए 12 केस

बेटे के बाद डॉक्टर पिता भी कोरोना पॉजिटिव, आगरा में हुए 12 केस

by admin

आगरा। जिले में एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। बेटे के बाद अब डॉक्‍टर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में अब कोरोना वायरस के 12 मामले हो गए हैं।

बताते चलें कि 26 मार्च को बाई पास रोड़ स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के चिकित्सक दंपति का बेटा कोरोना संक्रमित मिला था। तब डॉक्टर दंपती बेटे को घर में ही रखे थे। बेटे को जुकाम और बुखार की शिकायत हुई तो डॉक्टर दंपती उसका इलाज अपने ही अस्पताल में शुरू कर दिया। युवक के हॉस्पिटल से चले जाने की सूचना पर हड़कंप मचा तो जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को इसकी सूचना हुई और स्वास्थ विभाग जिला प्रशासन हॉस्पिटल पहुंच गया। वहां से चिकित्सक दंपति की बेटे को एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसकी ब्लड की जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला था।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस चिकित्सक दंपति के प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ-साथ उसके घर को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया था और अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों के साथ तीमारदार, हॉस्पीटल से डॉक्टर दंपती, एवं स्टाफ समेत 45 लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया। यहां सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया। उस वक्‍त तो सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन एहतियातन डॉक्‍टर दंपती को क्‍वारंटाइन किया गया था।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग लगातार डॉक्‍टर दंपती की जांच कर रहा था। डॉक्‍टर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद आगरा में यह 12वां केस हो गया है। फिलहाल प्राइवेट नर्सिंग होम के चिकित्सक एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और चिकित्सकों ने ईलाज़ शुरू कर दिया है।

Related Articles