आगरा। आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर से बड़ी संख्या में लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की हुई गाड़ियां और नशीला पदार्थ भी गिरोह के सदस्यों से पुलिस को बरामद हुआ है। अब तक वह दर्जनों गाड़ियां आगरा से चुरा चुके थे। कई महीने से पुलिस इस गिरोह को पकड़ने के लिए लगी हुई थी। इसमें जिलेभर की कई टीमों का विशेष सहयोग रहा।
पिछले 3 महीने में आगरा शहर से बड़ी संख्या में लग्जरी गाड़ियां चोरी हुई है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था। पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों को चोरी करने वाले 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो i20 कार भी बरामद हुई है। एसपी सिटी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह गिरोह ऑन डिमांड गाड़ियां चुराता था। इसके लिए इनके पास डिजिटल डिवाइस होती थी, जिसे इंटरनेट से कनेक्ट कर गाड़ी की डिवाइस में कनेक्ट करते थे और गाड़ी चालू हो जाती थी। एसपी सिटी ने बताया कि आगरा शहर से अब तक यह चोर 27 गाड़ियों को चोरी कर चुके हैं, जिन्हें कई राज्यों में बेचा गया है। उन गाड़ियों की बरामदगी के लिए टीमें रवाना की गई हैं।
आगरा पार करते ही बदल जाता था नंबर
एसपी सिटी ने बताया कि चोर बहुत ही शातिर किस्म के हैं। गो डिजिटल डिवाइस से गाड़ी चुराने के बाद आगरा पार करते ही ग्वालियर के रास्ते में नंबर प्लेट चेंज करते थे। जिस व्यक्ति द्वारा गाड़ी की डिमांड की जाती थी। वही नंबर प्लेट देता था। नंबर प्लेट बदलने के बाद बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसी जगह पर गाड़ियों को बेचा जाता था।
3 से चार 4 लाख में बिकती थी गाड़ी
यह गिरोह गाड़ियों को चोरी करने के बाद जिनके पास पहुंचा था, वह एक गाड़ी के बदले 3 से 4 लाख रुपए दे देते थे। अधिकांश एसयूवी गाड़ियों की डिमांड अधिक रहती थी, जिन्हें वहां विशेष दलों द्वारा नंबर प्लेट बदलकर चलाया जाता था, जिससे कहीं चेकिंग में कोई दिक्कत ना आए।
कार्यवाई में इनकी रही मुख्य भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत अरविंद कुमार
प्रभारी निरीक्षक कमला नगर उत्तम पटेल
प्रभारी निरीक्षक सदर प्रमोद पवार
प्रभारी निरीक्षक लोहा मंडी सुनील कुमार
एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित
स्वाट प्रभारी अजय सिंह
सीआईडब्ल्यू प्रभारी प्रदीप सिंह