Home » दीवानी में अधिवक्ताओं की बैठक, अपील – ‘पाकिस्तान का समर्थन करने वालों की कानूनी सहायता न करें’

दीवानी में अधिवक्ताओं की बैठक, अपील – ‘पाकिस्तान का समर्थन करने वालों की कानूनी सहायता न करें’

by admin
Advocates' meeting in civil, appeal - 'Don't give legal aid to those who support Pakistan'

आगरा। युवा अधिविक्ता संघ के कार्यालय सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं की आवश्यक बैठक आहूत हुई जिसमें आगरा एडवोकेट्स एसोसिएशन, जनपद बार एसोसिएशन, अधिविक्ता सहयोग समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता युवा अधिविक्ता संघ के मण्डल अध्यक्ष नितिन वर्मा ने करते हुए राजा बलवन्त सिंह कॉलेज इंजीनियरिंग संकाय में कश्मीरी छात्रों द्वारा पाकिस्तान के समर्थन किये गए कृत्य की निंदा की।

एडवोकेट नितिन वर्मा ने कहा कि भारत का संविधान सभी को साथ रहने की आज़ादी प्रदान करता है। इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी व्यक्ति देश विरोधी कृत्य करे। जिन छात्रों ने मैच में भारत की हार के दौरान इस तरह का कृत्य किया है उनकी हम निंदा करते हैं।

अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि किसी भी संगठन को यह अधिकार नहीं कि वह भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हो, उसे किसी भी रूप में न बख़्शा जाए। जनपद बार के महासचिव ने कहा कि छात्र जो पढ़ने आये है उनको देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नहीं होना चाहिए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कोई अधिविक्ता देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त छात्रों की कानूनी सहायता नहीं करेगा, साथ ही अन्य अधिवक्ताओं से भी इसके लिए अपील की जिससे समाज में संदेश जाये कि देशविरोधी लोगों की अधिविक्ता समाज कोई सहायता नहीं करेगा।

बैठक में प्रमुख रूप से कृष्ण मुरारी माहेश्वरी, गगन शर्मा, विनोद कमल, महान मुदगल, कृपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रशांत गौतम, जयन्त कुमार आनंद, राजीव ठाकुर, धर्मेंद्र निषाद, धीरज शर्मा, प्रमोद गुर्जर संजीव अग्रवाल, काली चरण शर्मा, अजय चाहर, रविन्द्र लवानिया, अभिषेक कोटिया, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles