Home » आगरा में बंदिशों को लेकर प्रशासन ने जारी किये निर्देश, स्विमिंग पूल-पार्क-जिम रहेंगे बंद, आधी क्षमता के साथ इन्हें मिली अनुमति

आगरा में बंदिशों को लेकर प्रशासन ने जारी किये निर्देश, स्विमिंग पूल-पार्क-जिम रहेंगे बंद, आधी क्षमता के साथ इन्हें मिली अनुमति

by admin
Administration issued instructions regarding restrictions in Agra, swimming pool-park-gym will remain closed, they got permission with half capacity

आगरा। ताज नगरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मरीजों के 260 नए के आने के बाद यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1000 से ऊपर हो चुकी है। जिसके बाद शासन के आदेशों का अमल करते हुए आगरा प्रशासन ने तमाम बंदिशें लागू कर दी है। आगरा प्रशासन ने जहां स्विमिंग पूल वाटर पार्क और जिम को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए हैं तो वही शहर के रेस्टोरेंट होटल फूड प्वाइंट और सिनेमा हॉल 50% की क्षमता के साथ खोले जाएंगे। आईटी और आईटीईएस से संबंधित सभी निजी कंपनियों में work-from-home की व्यवस्था लागू करनी होगी।

आगरा में होने वाले शादी समारोह व अन्य आयोजनों में लोगों की उपस्थिति को लेकर भी प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं जिसके मुताबिक-

1 – बंद स्थानों पर एक समय में अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति रहेगी। सभी लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। मास्क, 2 गज की दूरी अपनाने के साथ-साथ प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क लगानी होगी।

2 – खुले स्थानों पर एक समय में मैदान की क्षमता को देखते हुए 50% आमंत्रित अतिथियों की ही उपस्थिति रहेगी। सभी को मास्क लगाना होगा एवं 2 गज की दूरी के साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। यहां भी कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर कोविड-19 हेल्प डेस्क लगाए जाना अनिवार्य है।

बताते चलें कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा को लेकर सीएम योगी ने टीम 9 के साथ बैठक की थी जिसमें उन्होंने निर्देश दिए थे कि प्रदेश के जिस जिले में कोरोना सक्रिय केस की संख्या 1000 से ऊपर हो जाएगी वहां पर इन बंदिशों को लागू किया जाएगा।

Related Articles