Home » ‘पापा’ संस्था की जिद के आगे झुका प्रशासन, स्कूलों की मनमानी के ख़िलाफ़ लगेगा अंकुश

‘पापा’ संस्था की जिद के आगे झुका प्रशासन, स्कूलों की मनमानी के ख़िलाफ़ लगेगा अंकुश

by admin
Administration bending in front of the insistence of 'Papa' institution, will be curbed against the arbitrariness of schools

Agra. स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों की आवाज उठाने के लिए प्रोग्रेसिव आगरा पेरेंट्स एसोसिएशन (पापा) संस्था का जिला मुख्यालय के बाहर चल रहा धरना मंगलवार शाम को खत्म हो गया। एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी शाम को भूख हड़ताल स्थल पर पहुँचे और लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि जिला शुल्क नियामक समिति द्वारा लिए गए निर्णय का अनुपालन कराया जाएगा और इस निर्णय का अनुपालन न करने वाले विद्यालय के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस वार्ता के बाद एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर इस भूख हड़ताल को खत्म कराया।

इस बैठक के दौरान पापा संस्था के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को एडीएम सिटी प्रभाकांत श्रीवास्तव के सामने रखा जो इस प्रकार है।

1:- ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह की शिक्षा प्रणाली जारी रखी जाए.
2:- किसी छात्र पर परीक्षा आदि का भय दिखाकर स्कूल आने पर मजबूर न किया जाए
3:- किसी बच्चे को इस सत्र की कॉपी किताबें व ड्रेस खरीदने पर विवश नहीं किया जायेगा
4:- किसी भी छात्र को ऑनलाइन ग्रुप से नही निकाला जायेगा
5:- कोरोना काल की फ़ीस विवाद को सुलझाया जाए
6:- सेंट मेरी और सेंट थॉमस स्कूल पर कड़ी कारवाई की संभावना

Administration bending in front of the insistence of 'Papa' institution, will be curbed against the arbitrariness of schools

हड़ताल खत्म होने के बाद एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी के आदेश से एक पत्र भी जारी हुआ। यह पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए लिखा गया है। जिसमें साफ लिखा है कि जिला शुल्क नियामक समिति के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है जबकि समिति के अध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी ने समिति के आदेशों के अनुपालन के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश किया है।

पापा संस्था के साथ हुई वार्ता में निर्णय लिया गया है कि जिला शुल्क नियामक समिति के आदेशों का पालन कराया जाएगा। जो विद्यालय इस निर्णय का अनुपालन नही करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

पापा संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि दो दिनों में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक बुलाई जा रही है जिसमे टीम पापा के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। पैरेंट्स को फीस में क्या और कैसे राहत दी जा सकती है, इस पर चर्चा होगी। संस्था के सदस्यों ने अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया है कि भूख हड़ताल ने हमें जिस्मानी तौर पर बेशक कमज़ोर किया लेकिन मानसिक रूप से आप सभी की हौसला अफ़ज़ाई ने हमारी हिम्मत को बनाये रखा है। यह जीत सभी अभिभावकों की है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles