Agra. आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की शास्त्रीपुरम योजना में सीवर खोदाई और सफाई के दौरान मिट्टी की ढाय गिरने से एक सफाई मजदूर की मौत हो गयी। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और सफाई कर्मचारी को बचाने के लिए मिट्टी की ढाये हटाने में जुट गए। काफी समय बाद मिट्टी की ढाये में दबे कर्मचारी को निकाला गया और हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम की है। यहाँ पर एडीए द्वारा सीवर लाइन की सफाई व खुदाई का काम कराया जा रहा है। सफाई का काम निजी कंपनी मनीषा कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा था। थाना ताजगंज के गांव टीन का नगला निवासी गौतम बाल्मीकि सीवर लाइन में सफाई कर रहा था। काम के दौरान मिट्टी की ढाय सफाई कर्मचारी गौतम पर गिर गयी। ढाये गिरने से वह दब गया, जिसे हटाने में देरी हुई। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने कनूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले भेज दिया।
सफाई मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने एसएन इमरजेंसी में हंगामा किया और गेट पर आकर जाम लगा दिया। एसपी सिटी ने परिजनों और समाज के लोगों को समझाकर शांत किया। मृतक की पत्नी ने थाना सिकंदरा में ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है।
शास्त्रीपुरम में पुरानी सीवर लाइन की सफाई और मरम्मत के साथ ही नई पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। मृतक की पत्नी माधुरी का आरोप है कि ठेकेदार ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के गौतम को सीवर के गड्ढे में उतार दिया। काम करने दौरान ढाय गिर गई जिसमें गौतम दब गया। साथी मजदूरों ने फावड़े आदि से मिट्टी हटाने की कोशिश की, लेकिन मिट्टी नहीं हट पाई।
जेसीबी से मिट्टी हटाई गई, तब तक गौतम की हालत खराब हो गई। साथी मजदूर उसे एसएन इमरजेंसी लाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर मृतक के परिजन एसएन इमरजेंसी पहुंच गए। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पत्नी माधुरी ने ठेकेदार सुरेंद्र शर्मा के खिलाफ थाना सिकंदरा में तहरीर दी है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहती थी, लेकिन परिवार के सदस्य ठेकेदार को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। साथी मजदूरों ने देर शाम एमजी रोड पर इमरजेंसी के सामने हंगामा किया और जाम लगा दिया। नगर निगम के सफाई कर्मचारी नेता संतोष वाल्मीकि मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। जाम लगने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। एसपी सिटी ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया।
एक महीने पहले हो चुका है हादसा
वेस्टर्न जोन में बिछाई जा रही सीवर लाइन की खोदाई में सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। एक महीने पहले बैनारा फैक्टरी के पीछे शांति नगर में इसी तरह सीवर खोदाई में मजदूर दब गया था। तब ढाय में दबे मजदूर को साथी कर्मचारियों ने तुरंत निकाल लिया था, लेकिन इस बार गहराई अधिक होने से साथी मजदूर गौतम को बचा नहीं सके।