Home » पश्चिमपुरी में एडीए ने सील किए 37 फ्लैट, पास नहीं था नक्शा

पश्चिमपुरी में एडीए ने सील किए 37 फ्लैट, पास नहीं था नक्शा

by admin
ADA sealed 37 flats in Paschimpuri

आगरा। पश्चिमपुरी में एडीए ने सील किए 37 फ्लैट। पास नहीं था नक्शा। इसके बावजूद बिल्डर हरिओम दीक्षित और अमित शर्मा करा रहे थे काम।

जानकरी के मुताबिक मनहर गार्डन के बिल्डर हरिओम दीक्षित और अमित शर्मा द्वारा नक्शा पास कराए बिना पांचवी मंजिल पर 37 फ्लैट बना लिए गए, जिनकी फिनिशिंग का काम किया जा रहा था। यहां केवल चार मंजिल इमारत का नक्शा ही पास कराया गया था।

आगरा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन प्रभारी पूरन कुमार ने बताया कि हरिओम दीक्षित और अमित शर्मा द्वारा मनहर गार्डन में 5वीं मंजिल पर पूर्व में बिना अनुमति बना लिए गए। 37 फ्लैटों की फिनिशिंग की जा रही थी।

बुधवार को यह काम रुकवाने के साथ 37 फ्लैटों और भवन संख्या 25/230 नया बांस, लोहामंडी पर आवासीय भवन में भू उपयोग के विरुद्व मशीन लगाकर लोहे का काम करने पर सीलिंग की गई।

मनहर गार्डन में पांचवी मंजिल के 37 फ्लैट और नया बांस में जमीन तल को उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 क (द्ब) के अन्तर्गत सीलिंग की कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियन्ता के के सरावगी, अवर अभियन्ता राजीव गोविल, राजकपूर एवं प्राधिकरण सचल दस्ता मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Comment