Home » ‘जय संतोषी मां’ फिल्म में शानदार अभिनय करने वाली अभिनेत्री मेघना रॉय का आकस्मिक निधन

‘जय संतोषी मां’ फिल्म में शानदार अभिनय करने वाली अभिनेत्री मेघना रॉय का आकस्मिक निधन

by admin
Actress Meghna Roy who died in 'Jai Santoshi Maa'

हिंदी फिल्म ‘जय जय संतोषी मां’ में अपने अभिनय से भारतवर्ष का दिल जीतने वाली अभिनेत्री मेघना रॉय का बुधवार सुबह हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। आपको बता दें कि दिसंबर महीने की 8 तारीख को ही अभी हाल में ही परिजनों ने उनका जन्म दिवस बड़ी सादगी के साथ मनाया था। बताया जा रहा है कि मेघना पिछले साल भर से बीमार चल रही थीं।

मेघना रॉय ने मूल रूप से गुजराती फिल्मों में काम करने के साथ ही कुछ हिंदी फिल्मों के अलावा हिट धारावाहिकों ‘एक महल हो सपनों का’, ‘तीन बहूरानियां’ में भी काम किया। वह पिछले एक साल से गंभीर रूप से बीमार चल रहीं थीं। बुधवार की सुबह मेघना रॉय को दिल का दौरा पड़ा और तत्काल ही किसी प्रकार की चिकित्सीय मदद मिलने से पहले ही उनका निधन हो गया।

Actress Meghna Roy who died in 'Jai Santoshi Maa'

गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में मेघना रॉय के लाखों प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने अपने अभिनय के द्वारा लाखों प्रशंसकों का दिल जीत लिया था, साथ ही जिन निर्माताओं और कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया उन्होंने मेघना को हमेशा एक खुशमिजाज इंसान के रूप में ही पाया। हाल ही के दिनों में उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके चलते वे 1 साल से बिस्तर पर ही थी। मेघना रॉय की मृत्यु के बाद भी उनके प्रशंसक उनके अभिनय के लिए हमेशा उनकी सराहना करेंगे।

Related Articles