Home » कोरोना से ठीक होते ही अभिनेता सोनू सूद ने फिर बढ़ाये मदद को हाथ

कोरोना से ठीक होते ही अभिनेता सोनू सूद ने फिर बढ़ाये मदद को हाथ

by admin
Actor Sonu Sood extended his help once he recovered from Corona

कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं । इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज मिलने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद के लिए एक बार फिर हाथ आगे बढ़ा चुके हैं। बता दें पूर्व में भी अभिनेता सोनू सूद ने लगातार कोरोना काल में मैदान में उतर कर लोगों की सहायता की थी। वहीं इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसके चलते उनकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल इस बार सोनू सूद ने गंभीर रूप से बीमार एक लड़की को हैदराबाद के अस्पताल में एअरलिफ्ट कराया है।

अभिनेता सोनू सूद ने कोरोनावायरस से गंभीर रुप से संक्रमित लड़की के लिए नागपुर से हैदराबाद तक के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया है। बता दें 25 साल की भारती की स्थिति कोरोना की वजह से गंभीर बनी हुई है और उसके फेफड़े 85 से 90 फीसदी तक इनफेक्टेड हैं लेकिन सोनू सूद की मदद से उसे हैदराबाद के अपोलो अस्पताल पहुंचाया गया है। डॉक्टर्स ने बताया कि उसके फेफड़ों को ट्रांसप्लांट या फिर विशेष इलाज की जरूरत है जो हैदराबाद में संभव है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोनू सूद लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं। डॉक्टरों का कहना है कि 20 फ़ीसदी उम्मीद है। इस पर सोनू सूद ने कहा कि यह 25 साल की लड़की है और इस मुश्किल घड़ी का डटकर सामना करेगी इसलिए ही उन्होंने यह चांस लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह पहला गंभीर केस है जिसे एयर एंबुलेंस द्वारा बेहतर इलाज के लिए नागपुर से हैदराबाद के लिए भेजा गया है। ऐसा सोनू सूद के जल्द एक्शन लेने की वजह से संभव हो सका। सोनू सूद का मानना है कि डॉक्टर्स जल्द ही इलाज करके भारती को स्वस्थ कर देंगे। विगत दिनों सोनू सूद भी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट 5 दिन के अंदर नेगेटिव आ गई थी । इस बात को सुनकर सोनू सूद के फैंस खुशी से झूम उठे थे।

Related Articles