Home » रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध रूप से खड़े वाहन और लपकों पर हुई कार्यवाई

रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध रूप से खड़े वाहन और लपकों पर हुई कार्यवाई

by admin

आगरा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध रूप से वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों और लपकागिरी को खत्म करने के लिए आरपीएफ आगरा कैंट की ओर से औचक कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ कैंट इंस्पेक्टर बी.के. पचौरी ने पार्किंग का जायजा लेते हुए स्टेशन के बाहर अवैध रूप से खड़े वाहनों को सीज कर दिया। यह सभी वाहन अवैध रूप से पार्किंग बनाकर खड़े हुए थे।

वाहनों पर कार्रवाई होता देख आगरा कैंट स्टेशन के बाहर हड़कंप मच गया। वाहन चालक अपने वाहनों को पार्किंग स्थल की ओर ले जाते हुए दिखाई दिए। इस पूरी कार्रवाई के दौरान आरपीएफ ने 1 दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया।

आपको बताते चलें कि रविवार को एसपी रेलवे जोगिंदर सिंह ने भी आगरा कैंट स्थल के बाहर पार्किंग में व्याप्त अव्यवस्थाओं और लपकागिरी को देखते हुए औचक निरीक्षण किया था जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ एक्टिव नजर आ रही हैं।

आरपीएफ आगरा कैंट इंस्पेक्टर बीके पचौरी का कहना था कि कैंट स्टेशन पर अवैध रूप से पार्किंग लगने लगी थी। वाहन चालक मनमर्जी वाहनों को कही भी खड़ा करके चले जाते है। वाहन चालकों के वाहनों के अनुसार पार्किंग है। अगर उस पार्किंग में वाहन खड़े नही होंगे तो कार्यवाही होगी।

Related Articles