आगरा। करोड़ों रुपए की बकायदारी नहीं चुकाए जाने पर आगरा प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को भू संपदा विनियामक प्राधिकरण यानी रेरा के 17.50 करोड रुपए के बकायेदारों मै. प्रेरणा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की मौजा मोहम्मदपुर में 38.54 करोड़ की चल अचल संपत्तियां कुर्क कर ली है। इस दौरान नोटिस भी चस्पा किया गया। प्रशासन कुर्क संपत्ति की नीलामी कर बकाया राजस्व वसूल करेगा।
प्रशासन द्वारा सदर तहसील के मौजा मोहम्मदपुर के खसरा 192, 195, 197, 198, 199 में बैनामा रजिस्ट्री से प्रेरणा कंस्ट्रक्शन द्वारा आयोजित की गई 29857 वर्ग मीटर भूमि जब्त की गई है जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 32.84 करोड रुपए है। इनके अलावा भूतल व प्रथम तल पर निर्मित लगभग 6 करोड़ कीमत के भवन भी कुर्क किए गए हैं।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन ने बताया कि 3 दिसंबर को बिल्डर के विरुद्ध कुर्की नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बावजूद बकाया जमा नहीं करने पर राजस्व टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। 10 दिसंबर को प्रशासन ने प्रेरणा कंट्रक्शन के मालिक जितेंद्र कुमार मंगला को डिफॉल्टर नोटिस जारी किया था। संजय प्लेस स्थित नारायण टावर में बिल्डर का कार्यालय है।
बताते चलें कि संपत्ति कुर्क करने के बाद प्रशासन ने आसपास क्षेत्र में ढोल भिजवा कर मुनादी कराई। संपत्ति ज़ब्त करने की घोषणा करते हुए लोगों से इस संपत्ति से संबंधित क्रय विक्रय नहीं करने की अपील की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में नायब तहसीलदार रवीश कुमार, नीरज त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक टीकम सिंह, समद मिर्जा आदि मौजूद रहे।