Home » बच्चा चोर समझ कर पकडा महिला वेशधारी साधू, युवक पर शांति भंग की हुई कार्यवाही

बच्चा चोर समझ कर पकडा महिला वेशधारी साधू, युवक पर शांति भंग की हुई कार्यवाही

by admin

फतेहाबाद। फतेहाबाद में बच्चा चोर गैंग की अफवाह के बीच बुधवार को फते‌हाबाद बस स्टैण्ड पर वाहन का इंतजार कर रहे एक महिला वेशधारी साधू (सखी बाबा) को बच्चा चोर समझ कर लोगों ने पकड लिया और उसे थाने ले आये। इस दौरान थाने पर भारी भीड जमा हो गयी। साधू की तहकीकात करने पर उसका कोई अपराधिक इतिहास नहीं निकला तथा वह सही पाया गया। बाद में पुलिस ने साधू को पकड कर लाये युवक का अफवाह फैलाने के आरोप में शांति भंग में चालान किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसा की मढैया, जसवंत नगर इटावा निवासी एक महिला वेशधारी साधू (सखी बाबा) अपने रिश्तेदारी में कुर्राचित्तरपुर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा थी। इसी बीच लोगों ने उसके हाव भाव देख उसे बच्चा चोर समझ लिया और उसे पकड कर थाने ले आये।

पुलिस ने उक्त साधू की पडताल करायी तो वह सही पाया गया। बाद में पुलिस ने साधू को पकड कर लाये युवक दिनेश पुत्र हुकुम सिंह निवासी भटा की पीपरी थाना डौकी आगरा का अफवाह फैलाने के आरोप में शांति भंग में चालान किया। इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार ने कहा कि लोगों को ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। किसी भी संदिग्ध की सूचना पुलिस को दें।

Related Articles

Leave a Comment