आगरा सोशल मीडिया पर हैरत करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कालिंदी विहार विजय कुंज का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कालिंदी विहार विजय कुंज में रहने वाले आलोक यादव को कुछ दिन पूर्व जनपद आगरा के थाना न्यू आगरा पुलिस ने धारा 307 के मामले में जेल भेजा था। जेल में रहने के बाद आरोपी आलोक यादव जब जेल से बाहर आया तो आरोपी आलोक यादव का सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकालकर स्वागत किया और जश्न मनाया। जेल से छूटे युवक का स्वागत करते और बाइक रैली निकालते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जेल से छूटे युवक ने अन्य युवकों के जरिए बाइक रैली निकाली और अपनी ताकत का एहसास कराया।
यह कोई पहला प्रकरण नहीं है। इससे पूर्व में भी अपराधिक प्रवृत्ति के लोग और दबंगों ने इस तरीके की बाइक रैलियां निकालकर लोगों के दिलों में दहशत और डर पैदा किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जहां इलाकाई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है तो सवाल यह भी उठता है कि आखिरकार जेल से छूटा युवक आलोक यादव अपने साथियों के साथ बाइक रैली निकालकर क्षेत्र में क्या संदेश देना चाहता है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद इलाकाई पुलिस में हड़कंप है तो वहीं अब देखना होगा कि जेल से छूटे युवक आलोक यादव और उसके समर्थन में बाइक रैली निकालने वाले युवाओं पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9