Home » बेंगलुरु जाने वाली कर्नाटका एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी दिल्ली से हुआ गिरफ्तार

बेंगलुरु जाने वाली कर्नाटका एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी दिल्ली से हुआ गिरफ्तार

by admin
Accused who threatened to blow up Bengaluru-bound Karnataka Express arrested from Delhi

Agra. बेंगलुरु जाने वाली कर्नाटका एक्सप्रेस 12628 को उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी को दिल्ली के एक रेन बसेरे से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।

139 पर आया था धमकी भरा कॉल

मंगलवार को को रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर आगरा आरपीएफ को मोबाइल नंबर 8076725288 से कॉल आया कि ‘मेरा नाम सत्या है और बेंगलुरु जाने वाली गाड़ी संख्या 12628 को बेंगलुरु पहुंचने से पहले उड़ा दूंगा जिसमें 1500 यात्री सवार हैं।’ इस कॉल पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ आगरा श्रीप्रकाश कुमार पंडा हरकत में आये और प्रभारी निरीक्षक आगरा छावनी सुरेंद्र सिंह चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोनकर्ता सत्या के मोबाइल नंबर की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जो कि आसफ अली रोड, पुलिस भवन नई दिल्ली के नजदीक आ रही थी। उसके बताए अनुसार सिविल पुलिस थाना चांदनी महल, तुर्कमान गेट एवं दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से समन्वय स्थापित करते हुए करते हुए घटना के संबंध में अवगत कराया। तत्परता और सरगर्मी से उक्त व्यक्ति की तलाश की गई तो अरुणा आसफ अली रोड पुलिस भवन के पास तुर्कमान गेट नई दिल्ली के पास से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

नशे की हालत में गिरफ्तार हुआ युवक

बेंगलुरु जाने वाली कर्नाटका एक्सप्रेस 12628 को उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को जीआरपी और आरपीएफ ने रेन बसेरे से गिरफ्तार किया। युवक पूरी तरह से नशे में था। पूछताछ के दौरान युवक ने उक्त कॉल करना स्वीकार किया। उक्त व्यक्ति को जीआरपी आरपीएफ नई दिल्ली द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु नई दिल्ली जीआरपी थाने ले आई।

सुरक्षा कर दी थी कड़ी

इस कॉल के बाद आरपीएफ ने आगरा छावनी स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। आरपीएफ/जीआरपी द्वारा डॉग स्क्वायड और बीडीडीएस टीम की मदद से लगातार चैकिंग करवाई गयी लेकिन कॉल झूठी निकलने पर आरपीएफ और जीआरपी ने राहत की सांस ली।

Related Articles