Agra. भोले भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम कार्ड से लाखों रुपए निकलने वाले शातिर अपराधी बिल्लू को न्यू आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस शातिर बदमाश से पुलिस ने 29 फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने शातिर बिल्लू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं पूरे मामले की जानकारी एसपी सिटी विकास कुमार ने दी।
महिला की शिकायत पर हुई कार्यवाही:-
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके एटीएम से तीन बार में 25000 रुपए निकाल लिए गए हैं। इस शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल के बाद दबिश देकर शातिर बदमाश बिल्लू को गिरफ्तार किया गया।
मदद के बहाने बनाता था शिकार:-
शातिर बदमाश बिल्लू एटीएम कार्ड के बाहर हाथों में एटीएम कार्ड लेकर अपने साथी के साथ खड़ा रहता था और जिन लोगों को एटीएम चलाना नहीं आता था या फिर किसी तरह की दिक्कत होती थी तो उन्हें मदद करने के बहाने अंदर घुस जाता था। उनकी मदद करने के दौरान उनके एटीएम पासवर्ड देख लेता था और फिर उनके एटीएम से अपने फर्जी एटीएम को बदल देता था और फिर बाद में उस एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेता था।
फर्जी एटीएम कार्ड हुए बरामद:-
न्यू आगरा पुलिस ने पकड़े गए बिल्लू से लगभग 29 फर्जी एटीएम बरामद किए हैं। इन एटीएम कार्ड को वो लोगों के असली एटीएम से बदल देता था और लोगों के अकाउंट से पैसे निकाल लेता था।