Home » जेएनयू में बवाल को लेकर आगरा यूनिवर्सिटी में एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

जेएनयू में बवाल को लेकर आगरा यूनिवर्सिटी में एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

by admin

आगरा। जेएनयू में हुए बवाल को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी जेएनयू प्रशासन के साथ-साथ वामपंथियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को भारी संख्या में अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आगरा यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे। यहां पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू में हुई घटना के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा काटा। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी और भारी संख्या में एसपी सिटी के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को समझाया और शांत किया। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया जिससे छात्र उग्र प्रदर्शन कर तोड़फोड़ ना कर सके।

यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वामपंथियों पर अपनी सत्ता कायम करने के लिए छात्रों को निशाना बनाए जाने की बात कहते हुए इस घटना की निंदा की। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि सोशल मीडिया पर जेएनयू में हुई घटना का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ नकाबपोश वामपंथी बेकसूर छात्रों को अपना निशाना बना रहे हैं। उनके साथ जमकर मारपीट की जा रही है। इतना ही नहीं कुछ छात्रों की हालत तो गंभीर बनी हुई है यह सब जेएनयू में वामपंथियों के वर्चस्व के कारण हो रहा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता का कहना था कि जेएनयू में जो बवाल हो रहा है उसके पीछे जेएनयू अध्यक्ष आइशी घोष का हाथ है। एक वीडियो उनके भी पास है जिसमें जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष नकाबपोश हमलावरों को रास्ता दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इस घटना के बाद से जेएनयू में दूरदराज से पढ़ने आने वाले छात्र भी भयभीत हैं और वह शिक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी नहीं करा पा रहे हैं।

Related Articles