Home » नियुक्ति के एवज़ में घूस मांगते एबीआरसी रंगे हाथों गिरफ़्तार

नियुक्ति के एवज़ में घूस मांगते एबीआरसी रंगे हाथों गिरफ़्तार

by admin

आगरा। मामला थाना ताजगंज के बरौली अहीर स्थित विद्यालय से जुड़ा है। विजिलेंस टीम ने नियुक्ती के नाम पर सहायक अध्यापक से रिश्वत मांगने वाले एबीआरसी हरिओम दुबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम ने थाना ताजगंज में भ्रष्ट एबीआरसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना ताजगंज के बरौली अहीर में एक सहायक शिक्षक देवेंद्र कुशवाह पिछले कुछ दिनों से अपनी नियुक्ति को लेकर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी हरिओम दुबे से गुजारिश कर रहे थे लेकिन, एबीआरसी हरिओम दुबे लगातार रुपयों की मांग कर रहे थे। इसकी शिकायत शिक्षक ने विजिलेंस विभाग को की थी। 

गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने शिक्षक की शिकायत पर जाल बिछाया और कार्रवाई को अंजाम दिया एबीआरसी हरिओम दुबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद एबीआरसी हरिओम दुबे के खिलाफ थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पिछले दिनों एबीएसए अछनेरा में एक लिपिक को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा था। बाबू ने एक प्रधानाध्यापक से 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।

Related Articles

Leave a Comment