Home » फ़िल्म के माध्यम से आधी आबादी को समझाया बैड और गुड टच के बारे में

फ़िल्म के माध्यम से आधी आबादी को समझाया बैड और गुड टच के बारे में

by pawan sharma

आगरा। आधी आबादी के प्रति समाज में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। असामाजिक तत्व अपनी हवस के लिए छोटी बच्चियों और नाबालिग युवतियों को शिकार बना रहे है। इन अपराधों में कमी आये और बच्चियां व नाबालिग युवतियां इन अपराधों के प्रति सजग हो इसके लिए चाइल्ड लाइन लगातार प्रयास कर रही है। बच्चियों और बालिकाओं को इन अपराधों के प्रति जागरूक बनाने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर चाइल्ड लाइन संस्था के पदाधिकारी वर्ल्ड विज़न संस्था के सहयोग से बच्चों को पर्यटन थाने ले गए जहाँ बच्चियों और बालिकाओं को कोमल फ़िल्म दिखाई और इस फ़िल्म के माध्यम से अच्छे व बुरे स्पर्श के प्रति जागरूक बनाया। इतना ही नही पुलिस कर्मियों ने अभद्र व्यवहार महसूस होने पर बच्चियों से तुरंत इसकी शिकायत अभिभावकों और पुलिस को बताने की अपील की। इसके बाद संस्था के सदस्यों ने सभी बच्चियों और आधी आबादी को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जिससे कोई मुश्किल होने पर यह बच्चियां अपनी सुरक्षा कर सके।

चाइल्ड लाइन संस्था के पदाधिकारियों का कहना था कि आधी आबादी को सुरक्षित बनाने के लिए कवायदे की जा रही है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज बच्चियों और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की जानकारी दी गयी है और सभी को अच्छे बुरे स्पर्श की जानकारी दी गयी है।

Related Articles

Leave a Comment