Home » AAP ने जारी की 30 विधान सभा प्रभारियों की तीसरी सूची, पिछड़े समाज को सबसे अधिक वरीयता

AAP ने जारी की 30 विधान सभा प्रभारियों की तीसरी सूची, पिछड़े समाज को सबसे अधिक वरीयता

by admin
AAP released the third list of 30 Vidhan Sabha in-charges, backward society has the highest priority

लखनऊ। उप्र व‍िधानसभा चुनाव में पूरे दम-खम से ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी ने 30 व‍िधानसभा क्षेत्रों के ल‍िए अपने संभाव‍ित प्रत्‍याश‍ियों की सूची जारी की है। प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंंह ने ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है। इसमें प‍िछड़ा वर्ग को सर्वाध‍िक प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व द‍िया गया है। 30 में से 11 प‍िछड़ा वर्ग के लोगों को व‍िधानसभा प्रभारी बनाया गया है। नौ ब्राह्मण, 05 अनुसूचित जाति, एक मुस्लिम, एक राजपूत, एक कायस्थ को भी संभाव‍ित प्रत्‍याशी घोष‍ित क‍िया गया है। इसमें अयोध्‍या की रुदौली सीट से मनोज कुमार म‍िश्र, उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा से सत्येंद्र यादव, कानपुर के कल्‍याणपुर सीट से अनुज शुक्‍ल, लखीमपुर खीरी की मोहम्‍मदी सीट से रव‍िकांत त‍िवारी पर पार्टी ने भरोसा जताया है। एक-एक संभाव‍ित प्रत्‍याशी मुस्लिम, राजपूत, कायस्‍थ, मीणा, त्‍यागी वर्ग से हैं।

आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि अभी तक 200 विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की जा चुकी है। शेष विधानसभा प्रभारियों का बहुत जल्द ऐलान कर दिया जाएगा। पार्टी उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी। कार्यकर्ता घर-घर जाकर केजरीवाल मॉडल को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जनता का आशीर्वाद हम लोगों को लगातार प्राप्त हो रहा है।

प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने बताया क‍ि पार्टी की ओर से तय प्रक्र‍ियाओं का पालन करते हुए तीस संभाव‍ित प्रत्‍याश‍ियों की तीसरी सूची जारी की गई है। इसमें सभी वर्गों को प्रतिनिधित्‍व देने की कोश‍िश की गई है। इसमें अध‍िवक्‍ता, सामाज‍िक कार्यकर्ता सहित क‍िसान, नौजवान सभी का ख्‍याल रखने की कोश‍िश की गई है। ये सभी लोग अपने व‍िधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए हैं और इनकी ज‍िम्‍मेदारी पार्टी की रीति-नीत‍ि को जन-जन तक ले जाने की होगी। पार्टी की ओर से तय अभियान को सफलता पूर्वक अपने क्षेत्र में संचाल‍ित करना भी इनकी अहम ज‍िम्‍मेदारी होगी। अगर व‍िधानसभा प्रभारी इसमें कामयाब रहे तो न‍िश्‍चि‍त ही इन्‍हें पार्टी की ओर से व‍िधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्‍याशी उतारा जाएगा।

सभाजीत स‍िंह ने बताया क‍ि पार्टी की ओर से प्रत्‍याश‍ियों के चयन की तय प्रक्र‍िया है। इसमेें ईमानदार, बेदाग, कर्मठ व्‍यक्‍ति‍ का चयन करने के ल‍िए कई स्‍तर पर स्‍क्रीन‍िंंग की गई। इस स्‍क्रीन‍िंंग के बाद जो नाम सामने आए, उन्‍हें तीसरी सूची के रूप में सार्वजन‍िक क‍िया गया है। सभाजीत स‍िंह ने सभी व‍िधानसभा प्रभार‍ियों को बधाई देते हुए कहा क‍ि वे पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरव‍िंद केजरीवाल की बातों को अपने क्षेत्र के अंत‍िम व्‍यक्ति तक लेकर जाएं। 300 यून‍िट फ्री ब‍िजली, ब‍िजली बकाया माफ, क‍िसानों के ल‍िए फ्री ब‍िजली, बेहतर स्‍कूल, अस्‍पताल और पांच हजार रुपये के बेरोजगारी भत्‍ता सहित हर साल 10 लाख रोजगार की केजरीवाल की गारंटी के बारे में अपने क्षेत्र में जमकर चर्चा करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। योगी सरकार के अत्‍याचार और भ्रष्‍टाचार से मुक्ति द‍िलाने का काम आम आदमी पार्टी ही करेगी। आम आदमी का कल्‍याण करने की मंशा से हमारे सभी व‍िधानसभा प्रभारी पूरे मनोयोग से काम करते हुए अपने-अपने क्षेत्र से हमें जीत द‍िलाएंगे, इसका हमें पूरा भरोसा है।

Related Articles