360
आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र के आगरा फतेहाबाद मार्ग स्थित उस समय अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई जब सड़क किनारे खड़ी एक कार अचानक आग की लपटों से घिर गई। घटनाक्रम ताजगंज थाना क्षेत्र के फतेहाबाद मार्ग स्थित होटल ट्राइडेंट का है।
होटल ट्राइडेंट के बाहर खड़ी एक मारुती वैन कार में अचानक आग लग गई। तेज धमाके के साथ पूरी मारुती वैन जलने लगी। धमाका और आग की लपटों को देखकर पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई। लोग आग बुझाने के प्रयास करते उससे पहले ही आग का गोला बनी मारुती वैन जलकर खाक हो गई।
बहरहाल वैन में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीँ क्षेत्रीय लोगों ने दमकल विभाग में सूचना दे दी है।