फतेहाबाद। फतेहाबाद तहसील के ग्राम धिमश्री में युवाओं ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने शराब पीने वालों को शराब की जगह दूध पिलाकर शराब का सेवन ना करने को जागरूक किया। इस अनोखी पहल की शुरुआत धिमश्री के रामनिवास रघुवंशी उर्फ राणा बाबू के द्वारा की गई है। उन्होंने अपनी टीम के साथ शराब के ठेके के पास दूध का निशुल्क वितरण किया तथा दूध पिलाकर शराब सेवन न करने को जागरूक किया।

गांव के लोग भी मोहल्ले के युवकों द्वारा किए जा रहे इस प्रयास को काफी पसंद कर रहे हैं। उन लोगों का भी मानना है कि शराब पीने से दिमाग सही से काम नहीं करता है, लेकिन दूध से शरीर में ताकत आती है। इस अनोखी पहल करने वाले रामनिवास सिंह को इस कार्य में क्षेत्र के व्यवसायी समेत अन्य लोग भी सहयोग कर रहे हैं।
इस जागरूकता अभियान में बॉबी जादोन, वीरेंद्र रघुवंशी, महिंद्र जादौन, पंकज राघव, बिजेंद्र भाटी, सियाराम जादौन, लोकेश जादौन, विजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।