आगरा। मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के गोयल चौराहे पर एक कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 3 लोग घायल हुए जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। बताते चलें कि थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई शाहदरा रोड पर 7 अक्टूबर को भी एक दुर्घटना हुई थी जिसमें एक ट्रक ने एक्टिवा सवार को रौंद दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।
यमुनापार के क्षेत्रीय लोग इस दुर्घटना से ऊबर भी नहीं पाए थे कि आज सुबह करीब फिर हुई सड़क दुर्घटना ने क्षेत्रीय लोगों को हिला कर रकह दिया। जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय बाबू सिंह निवासी एटा अपने छोटे बेटे दीपक चौहान अपनी बहन के लड़के अनिल सोलंकी,उसकी पत्नी गीता सोलंकी और बच्चों के साथ बालाजी मंदिर से दर्शन कर लौट कर आ रहे थे। तभी तड़के सुबह गोयल चौराहे पर एक ट्रक जिसका नंबर आरजे 05 g4189 था, ट्रक ड्राइवर ने पीड़ित की कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वीरेंद्र सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी लोग घायल हो गए
सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और तुरंत ही मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं घायलों को एसएन मेडिकल उपचार के लिए भेज दिया
मृतक के पुत्र पंकज चौहान की तहरीर के अनुसार एत्माद्दौला पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304 ए और 427 में मुकदमा दर्ज कर दिया है।