Home » कुत्ता मुंह में लेकर घूम रहा था तीन माह का भ्रूण, लोगों में दिखा आक्रोश

कुत्ता मुंह में लेकर घूम रहा था तीन माह का भ्रूण, लोगों में दिखा आक्रोश

by admin
A three-month-old fetus was roaming with a dog in its mouth, there was anger among people

Agra. थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर में उस समय इंसानियत शर्मसार हो गई जब तकरीबन 3 से 4 माह के शिशु का भ्रूण को कुत्ते मुंह में लेकर घूम रहे थे और भ्रूण की बेकद्री कर रहे थे। क्षेत्रीय लोगों ने यह दृश्य देखा तो कुत्ते के मुंह से भ्रूण को छुड़ाया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। क्षेत्र में नवजात के भ्रूण मिलने की जानकारी होने पर भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग घटनास्थल पर जुड़ गए।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा होने के साथ ही तरह तरह की बातों का दौर शुरू हो गया। कुछ लोग कहने लगे कि लोक लाज के कारण किसी ने मासूम को को इस दुनिया में आने से पहले ही उसकी हत्या कर दी और इस भ्रूण को यहां फेंक दिया।

A three-month-old fetus was roaming with a dog in its mouth, there was anger among people

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी महिला कविता ने बताया कि भ्रूण एक थैली में था जिसे कुत्ता अपने मुंह में दबा कर घूम रहा था और उसे बार बार जमीन पर रखकर घसीट रहा था जिससें थैली में से पैर से बाहर निकल आया। यह दृश्य देख उसने आसपास खड़े लोगों से कहा और उन्होंने कुत्ते के मुंह से उस थैली को छुड़ाया। थैली को फाड़ कर देखा तो उसमें तीन से चार माह का भ्रूण था।

इस घटना को लेकर कॉलोनी वासियों में आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना था कि सरकार की लाख प्रयासों के बावजूद आगरा में भ्रूण हत्या पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लोगों का कहना है कि इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है और यह घटना आवारा लोगों के द्वारा अंजाम दी गयी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि आगरा अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल की मंडी बन गया है और ऐसे हॉस्पिटल में इस तरह के कृत्य को भी अंजाम दिया जाता है। यह घटना भी किसी हॉस्पिटल से संबंधित हो सकती है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles