Home » कमला नगर के कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे एक सीनियर छात्र ने जूनियर छात्रा के अश्लील फोटो किये वायरल

कमला नगर के कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे एक सीनियर छात्र ने जूनियर छात्रा के अश्लील फोटो किये वायरल

by admin
A senior student studying in Kamla Nagar's coaching institute made obscene photos of junior girl viral

आगरा। कमला नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे एक सीनियर छात्र ने पहले तो जूनियर छात्रों को अपने जाल में फंसाया। फिर शादी के नाम पर उसका शारीरिक शोषण किया और इस दौरान छात्रा के कई अश्लील फोटो मोबाइल से खींच लिए। इसके बाद वह छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। पैसे न देने पर उसने छात्रा के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की कोशिश की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सीनियर छात्र मनीष को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना छत्ता में पीड़ित युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि वह कोचिंग में 2017 से पढ़ रही है। यहां उसकी मुलाकात बापू नगर नगला छिद्दा निवासी मनीष दिवाकर से हुई थी। उसने कोचिंग में रैगिंग न होने देने और पढ़ाई में मदद करने के नाम पर उससे नजदीकियां बढ़ाईं। बाद में उसने शादी का आश्वासन देते हुए अश्लील फोटो खींच लिए और शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह फोटो वायरल करने की धमकी देकर ₹2 लाख रुपये की मांग करने लगा। उसने रुपए देने से मना किया तो मनीष ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर छात्रा के फोटो डाल दिए और उसके परिजनों व रिश्तेदारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी।

यह जानकारी होते ही छात्रा दहशत में आ गई। उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। इस मामले के बाद से छात्रा घर से नहीं निकल पा रही है। वहीं थाना छत्ता के प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया, उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।

Related Articles