Home » आगरा में कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट होगा जल्द शुरू, सीएम योगी वर्चुअली करेंगे शिलान्यास व भूमि पूजन

आगरा में कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट होगा जल्द शुरू, सीएम योगी वर्चुअली करेंगे शिलान्यास व भूमि पूजन

by admin
A plant to generate electricity from garbage will start soon in Agra, CM Yogi will virtually lay the foundation stone and worship the land

आगरा। ताजनगरी में कूड़े से बिजली बनाने वाले ‘वेस्ट टू एनर्जी प्लांट’ को मंजूरी मिलने के बाद 4 जनवरी को सीएम योगी इस प्लांट को कुबेरपुर स्थित लैंडफिल साइट स्थापित करने के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास करने जा रहे हैं। सीएम योगी मंगलवार शाम लगभग 5:00 बजे वर्चुअल माध्यम से आगरा नगर निगम से जुड़ेंगे और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शिलान्यास करेंगे। वहीं आगरा मेयर नवीन जैन और नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे कुबेरपुर स्थित लैंडफिल साइट पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भूमि पूजन करेंगे।

बताते चलें कि लगभग 288 करोड़ की लागत से कुबेरपुर पर लैंडफिल साइट पर यह 15 मेगावाट की क्षमता वाले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस प्लांट को लगाने में लगभग 2 साल का समय लगेगा। जिसके बाद शुरुआती दौर में प्रतिदिन 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। आगरा नगर निगम यह बिजली उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन को बेचेगा। उसके बाद आगरा शहर से प्रतिदिन निकलने वाले 750 मीट्रिक टन कचरे से 15 मेगा वाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के भूमि पूजन और शिलान्यास की तैयारी के लिए कुबेरपुर साइट पर लगातार काम किया जा रहा है। मशीनों की सहायता से कचरे को ढेर को समतल किया जा रहा है। शाम को इस प्लांट का शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी आगरा नगर निगम परिसर में ‘ई-ऑफिस’ का भी शुभारंभ करेंगे।

Related Articles