Home » आगरा हाइवे पर दौड़ती कार में लगी भीषण आग, सवार यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

आगरा हाइवे पर दौड़ती कार में लगी भीषण आग, सवार यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

by admin
A massive fire broke out in a running car on Agra Highway, passengers on board saved their lives by jumping

Agra. थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती हुई मारुति स्विफ्ट कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कार में लगी आग पर बमुश्किल काबू पाया गया लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी।

घटना थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 की है। बताया जाता है कि दिल्ली नम्बर की टैक्सी परमिट मारुति शिफ्ट कार में चलते-चलते अचानक से आग लग गई। कार में से धुआं उठा देख वहीँ गाड़ी रोक दी और उसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। यह देखते ही कार सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और सभी ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। यह दृश्य देखकर नेशनल हाईवे पर लोग वहीं की वहीं रुक गए जिससे जाम की भी स्थिति बन गई। जैसे ही आग ने विकराल रूप लिया लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई दमकल कर्मचारियों ने कार में लगी आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल था।

इस घटना के बाद कार सवार यात्रियों में दहशत बैठ गई। लोगों का कहना था कि सभी लोग कार से कूद गए इसलिए उनकी जान बच गई नहीं तो विजयदशमी के पावन पर्व पर बड़ी अनहोनी हो सकती थी प्रभु श्री राम की कृपा से उनका जीवन बच गया। चलती हुई कार में आग कैसे लगी यह अभी जांच का विषय है लेकिन इस घटना ने दहशत का माहौल बना दिया है।

Related Articles