आगरा। मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर मजदूरी करने वाला एक युवक करोड़पति बन गया। जब उसको जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई कि उसके खाते से लाखों रुपए का लेन-देन हो चुका है।
मामला थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी राम बक्श का है। गढ़ी राम बक्श निवासी कपिल उम्र 20 वर्ष का भारतीय स्टेट बैंक खांडा शाखा में बचत खाता है। कपिल बुधवार को अपने खाते से पांच हजार रूपए निकालने के लिए गया था, तभी बैंक में पैसे निकालते वक्त बैंक कर्मियों को जानकारी हुई कि कपिल के खाते में पिछले 20 दिनों में एक करोड़ बीस लाख रुपए का लेनदेन हुआ है। यह जानकारी जब मैनेजर द्वारा कपिल से की गई तो उसने अनिभिज्ञता जताई। शाखा प्रबंधक ने कपिल की पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर खाते को ब्लॉक कर दिया।
कपिल ने बताया है कि बैंक कर्मियों ने उसको बताया था कि 16 सितंबर को खाते से 60 लाख रुपए निकाले गए हैं। अभी खाते में से 60 लाख आए हैं।
शाखा प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा का कहना है कि कपिल के खाते में यूपीआई के जरिए पैसे एक साथ बड़ी रकम आती थी लेकिन निकाले कम कम जाते थे। रोक लगाने से पहले ही खाते से पूरी रकम निकल गई अब खाते में 500 रुपए शेष है।
रिपोर्ट – पवन शर्मा, आगरा