Home » ‘होटल में एक युवती ठहरी है, उसके साथ समय बिताने पर मिलेंगे 15 हज़ार रुपये’, क्या आपके पास भी आया ये मैसेज

‘होटल में एक युवती ठहरी है, उसके साथ समय बिताने पर मिलेंगे 15 हज़ार रुपये’, क्या आपके पास भी आया ये मैसेज

by admin
'A girl is staying in the hotel, you will get 15 thousand rupees if you spend time with her', did you also get this message

आगरा। आजकल युवाओं के मोबाइल पर एक मैसेज आ रहा है कि फाइव स्टार होटल में ठहरी एक युवती के साथ समय बिताने पर आपको 10-15 हज़ार रुपये मिलेंगे लेकिन इससे पहले आपको कुछ पैसे सिक्युरिटी मनी के तौर पर जमा कराने होंगे। इस तरह से युवा जाल में फंस कर पैसे जमा करा देते हैं और फिर ठगे से रह जाते हैं।

एक युवक से मिली जानकारी के मुताबिक उनसे कहा जा रहा है कि ग्रुप से जुड़ना चाहते हो और हर रोज एक घंटे के 10 से 15 हजार रुपये कमाना चाहते हो तो रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। इस तरह उसने पैसा जमा कर दिए लेकिन इसके बाद उनके पास कोई कॉल नहीं आ रहा है। इस तरह युवा साइबर शातिरों के शिकार हो रहे हैं। पैसे जमा होते ही साइबर शातिर अपना मोबाइल बंद कर देते हैं, लोग बदनामी के डर से शिकायत नहीं कर रहे हैं। इस तरह के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं।

आगरा एसएसपी मुनिराज जी का मीडिया से कहना है कि साइबर शातिर लोगों से ठगी करने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे हैं। इस तरह के किसी भी प्रलोभन में न आएं, अनजान व्यक्ति को कोई ट्रांजेक्शन न करें। इस तरह के मामलों की शिकायत पुलिस से करें।

Related Articles