आगरा। शमसाबाद के मुख्य बाजार में किराना की एक दुकान में भीषण आग लग गयी। आग लगने की सूचना मिलते ही दुकान स्वामी मौके पर पहुँच गए और क्षेत्रीय पुलिस के साथ साथ फायर विभाग को इसकी सूचना दी। दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुँच गयी। दमकल कर्मचारी इस भीषण आग को बुझाने में लग गए और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। इस घटना से दुकान के रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना शमशाबाद कस्बे के मुख्य बाजार की है। बाजार में हरेन्द्र कुमार गुप्ता की परचूनी की दुकान है। पीड़ित दुकान स्वामी ने बताया कि इस घटना की सूचना सुबह तड़के करीब 3 बजे मिली कि आपकी दुकान में भीषण आग लगी है। सूचना पर पहुँचने के दौरान आग विकराल रूप ले चुकी थी। दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल इस आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि इस घटना में दुकान में रखा डेली नीड्स का सभी सामान जलकर राख हो गया है।
घटना स्थल पर मौजूद दमकल कर्मचारियों में बताया कि दुकान के लगी आग में विकराल रूप ले लिया था। बमुश्किल आग पर काबू पाया गया है। प्रथम दृष्ट्या मामला शॉर्ट सर्किट का लग रहा है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि आग लगने का क्या कारण है। फिलहाल इस घटना के बाद से पीड़ित दुकानदार का रो रोकर बुरा हाल है। उसका कहना है कि लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।